पीरटांड : गिरिडीह जिले में एक कलयुगी पुत्र ने अपनी मां की हत्या कर दी है. मामला जिले के पीरटांड थाना क्षेत्र के पालगंज का है. मृतका पालगंज निवासी मदन तेली की 55 वर्षीय पत्नी मीना देवी थी.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात मृतका का बड़ा पुत्र प्रदीप साव नशे की हालत में घर पहुंचा और फिर मां से उलझ पड़ा. इस दौरान मां ने उसे फटकारा तो उसने घर में पड़ी टांगी को उठाया और मां पर तेज वार कर दिया. वार इतना तेज था कि मीना देवी लहूलुहान होकर घर के बाहर स्थित पीसीसी सड़क पर जा गिरी. इसी बीच सूचना पर मीना देवी का छोटा पुत्र संदीप साव जो कि शहर में रहकर काम करता था. वह तत्काल घर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से मां को घर के अंदर लाया. लेकिन इस दौरान बुरी तरह से जख्मी मां ने दम तोड़ दिया.
घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी गयी. जिसके बाद मंगलवार की सुबह डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार, पीरटांड थाना प्रभारी दिलशन बिरुआ सदलबल मौके पर पहुंचे. इस दौरान रात में वारदात को अंजाम देने के बाद घर से भागा प्रदीप भी गांव में दिखा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर प्रदीप ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. वहीं पुलिस ने टांगी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले में मृतका के छोटे पुत्र संदीप साव द्वारा बड़े भाई प्रदीप साव पर मां की हत्या किए जाने का लिखित आवेदन दिया गया है.