धनवार : संपत्ति विवाद में एक देवर ने रिश्तों की कत्ल करने की कोशिश की है। मामला धनवार थाना क्षेत्र के घोड़थम्बा ओपी अंतर्गत दासेडीह का है। जहां बुधवार की देर शाम करीब 8 बजे नशे में धुत बीरेंद्र राय ने अपनी भाभी 45 वर्षीय रिंकू देवी, 15 वर्षीय भतीजे रौशन कुमार और 10 वर्षीय भतीजी खुशी कुमारी पर बेरहमी से चाकू से वार कर दिया। घटना में रिंकू देवी व रौशन कुमार गंभीर रूप से जख्मी है।
पिछले दिनों हुई थी कहासुनी
इस बाबत जख्मी रौशन कुमार ने बताया कि बीतें दिनों संपत्ति बंटवारे को लेकर चाचा बीरेंद्र राय से हल्की कहासुनी हुई थी। वहीं पिता का पिछले दिनों कमर टूट गया। जिससे वे बेड रेस्ट में हैं। इसी बीच आज करीब 8 बजे चाचा नशे की हालत में घर पहुंचा और घर के बाहर खड़ी मां का बाल पकड़कर जमीन में पटक दिया और फिर चाकू से वार करने लगा। मां की चीख सुन दोनों भाई बहन बचाने दौड़े तो उन दोनों पर भी चाकू से वार कर दिया। चीख पुकार सुन आसपास के लोग जुटे और बीच बचाव किया।
मां- बेटे को किया गया रेफर
इसके बाद लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से ज़ख्मी रिंकू देवी और रौशन कुमार को रेफर कर दिया गया।
आरोपी देवर को किया गया पुलिस के हवाले
इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने दरिंदे देवर को पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। फिल्हाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।