गावां : थाना क्षेत्र के पिहरा ढाब से सटे झोलितरी जंगल में गुरुवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची और शव की पहचान पिहरा पश्चिमी पंचायत के बाराडीह गांव निवासी जंगबहादुर सिंह के 52 वर्षीय पुत्र सहदेव सिंह के रूप में की गई.
खोज में जुटे थे परिजन
बताया जाता है कि सहदेव सिंह मंगलवार को ही अपने घर से निकला था. देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजन उसके खोजबीन में जुटे थे. इसी बीच अचानक गुरुवार को जंगल में शव होने की सूचना इलाके में आग की तरह फैली. जिसके बाद काफी संख्या में ग्रामीणों का हुजूम वहां उमड़ पड़ा. घटना की सूचना पर गावां थाना प्रभारी पिन्टु कुमार सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया.
शरीर में जख्म के निशान, चेहरे पर लगा है मोबिल
मृतक के माथे, चेहरे व शरीर पर जख्म का निशान है साथ ही चेहरे पर शरीर के अन्य भागों पर जला हुआ मोबील लगा हुआ है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि हत्या कर शव को झाड़ी में फेंका गया है. घटनास्थल पर परिजनों के चित्कार से माहौल अत्यंत गमगीन हो गया. पुलिस मृतक की पत्नी व बच्चों से घटना के बावत जानकारी जुटाकर मामले की पड़ताल कर ही है.