मॉरिशस टूर के नाम पर लालपुर नगड़ा टोली निवासी डॉ रंजन श्रीवास्तव से 1.49 लाख रुपए की ठगी हुई है। इस संबंध में डॉ. रंजन श्रीवास्तव ने तीन के खिलाफ सोनम चौधरी, शालिनी और भूपेश पउगी के विरुद्ध लालपुर थाने में ठगी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उन्होंने एक ग्रैंड वेकेशन प्लान 20 वर्षों के लिए लिया था। उसी का हवाला देते हुए उन्हें सोनम चौधरी ने कॉल किया और कहा कि आपकी सेवानिवृति होनी है। क्या आप वेकेशन पर जाना चाहते है। इसके कुछ दिन बाद उन्हें फिर एक शालिनी नाम की महिला का फोन आया। उसने एक टूर प्लान दिया। जिसमें बताया कि मॉरिशस में स्टे के साथ साथ पूरा मॉरिशस दर्शन व होटल में रात्रि डिनर व आने जाने की वह व्यवस्था टूर प्लान के तहत कर सकती है। इसके लिए उसने कहा कि 1.49 लाख रुपए देने होंगे। डॉ रंजन को एक मेल पर भी टूर प्लान रिक्वेस्ट आया। पैसा पेमेंट करने के लिए उन्हें एक एकाउंट नंबर और क्यू आर कोड भी भेजा गया। डॉ. रंजन ने उक्त एकाउंट में पहले भुगतान करने की कोशिश की। लेकिन वह रिजेक्ट हो गया। इसके बाद उनकी ओर से क्यू आर कोड पर एक लाख और गूगल पे पर 49 हजार रुपए का पेमेंट किया गया।
टूर प्लान लेने वाली कंपनी को किया मेल तब हुआ ठगी का खुलासा
भुगतान के बाद डॉ रंजन श्रीवास्तव पेंेमेंट का स्क्रीन शॉट मांगा गया। उन्होंने शालिनी नाम की युवती को मेल किया। लेकिन जब उन्होंने अपने वैकेशन का पूरा प्लान जो आया था उसे प्लान देने वाली कंपनी लीला ग्रैंड वैकेशन को भेजा तो वहां से जवाब आया कि उन्हें कोई भुगतान नहीं मिला है। इसके बाद कस्टमर केयर को फोन लगाया तो बताया गया कि लीला ग्रैंड के नाम से फ्रॉड हो रहा है। डॉ रंजन ने प्लान देने वाली युवती को कई बार फोन कर अपना रिफंड मांगा लेकिन उनके पैसे उन्हें वापस नहीं मिले। इसके बाद उन्हें जिन नंबरों से फोन आता था सभी स्विच अॉफ मिलने लगे। तब वे समझ गए कि उनके साथ ठगी हुई है। इसके बाद उन्होंने लालपुर थाने में ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई