गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र स्थित होटल ऑर्बिट के पास स्थानीय लोगों ने प्रतिबंधित गौ मांस लदे एक ऑटो को पकड़ा है. वहीं मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो को कब्जे में ले लिया. वहीं इस मामले में पुलिस ने जयराम नगर के राजा अंसारी को पकड़ा है. जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गये.
मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी संजय राणा, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी सदलबल आरोपी को लेकर जगह-जगह छापेमारी कर रहे हैं.
इस बाबत एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 40 किलो गौवंशीय प्रतिबंधित मांस जब्त किया गया है. वहीं बिना नम्बर के ऑटो को जब्त कर व आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.