बिहार भेजा जा रहा था शराब
बगोदर : थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डुप्लीकेट शराब की खेप को बरामद किया है. शुक्रवार को एसडीपीओ नौशाद आलम ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर जीटी रोड एनएच दो पर धनबाद से आने वाले वाहनों की जांच शुरू की. इसी दौरान एक ऑटो से 375 एमएल का 360 बौतल डुप्लीकेट शराब बरामद किया गया.
इस मामले में एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक मौके से भाग निकला. एसडीपीओ ने बताया कि धनबाद से खेप को बिहार के भोजपुर ले जाने की योजना थी. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. धंधे में शामिल लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.
धूमधाम से गिरिडीह में की जा रही है गणपति बप्पा की पूजा, देखें शहर के पूजा पंडालों की झलकियाँ