
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के अड़वारा निवासी वैजू महतो ने बगोदर थाना में गांव के ही 6 लोगों के खिलाफ मारपीट व मोबाइल छिनने का आरोप लगाया है। घटना 21 अप्रैल की है। मगर उसके द्वारा बगोदर थाना में एक मई को एफआईआर दर्ज कराई गई है।

विज्ञापन
दर्ज एफआईआर में कहा है कि वन बचाव समिति के अध्यक्ष अनंत सिंह के आदेशानुसार वे गांव के अन्य लोगों के साथ अवैध रूप से कटिंग कर जंगल में रखे गए लकड़ियों को ट्रेक्टर पर लादकर ला रहे थे। इसी दौरान घात लगाए लोगों ने उनपर और उनके साथियों पर हमला कर दिया। इससे वे एवं एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
गांव के ही गंगा सिंह, अशोक ठाकुर, गोबिंद महतो, बहादुर महतो, उमेश महतो एवं रीतलाल महतो के पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। इधर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट को लेकर प्रथामिकी दर्ज किया गया है।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

