गिरिडीह : कभी राशन कार्ड बनवाने के नाम पर, तो कभी हॉस्पिटल में डॉक्टर के पास नंबर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 4 शातिर पुलिस गिरफ्त में हैं। गिरफ्तार अपराधियों में डुमरी थाना इलाके के कुलगो का विजय कुमार महतो, धनबाद जिले के हरिहरपुर थाना इलाके के दुर्गापाड़ा का अमन सिंह, गांडेय थाना इलाके के लेदो का मो शरीफ अंसारी और जमुआ थाना इलाके के जियोटोल का राहुल कुमार शामिल है। बताया गया कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिली थी कि अलग- अलग स्थानों पर शातिर आम लोगों से ठगी कर रहे हैं। सूचना पर साइबर क्राइम पुलिस उपाधीक्षक आबिद खान के नेतृत्व में टीम गठित कर विभिन्न थाना इलाके से 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार शातिरों के पास से पुलिस ने 6 मोबाइल, 6 सिम, एक एक आधार, पैन कार्ड, एटीएम, पासबुक बरामद किया है। वहीं कांड संख्या 13/2024 दर्ज कर सभी को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
https://www.facebook.com/100064024504271/posts/pfbid02RcoofUZNQtH9u6oLc9oiCYScVDCRLAE34P1VDe46nq6CM7dCKwxyLh9CcC3miqb9l/