तिसरी : लोकाय नयनपुर थाना पुलिस ने भी नयनपुर तालाब के पास गुप्त सूचना के आधार पर 6 पेटी विदेशी शराब के साथ एक पिकअप वैन वाहन को जब्त किया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
कार्रवाई के बाबत पुलिस निरीक्षक परमेश्वर लियांगी ने बताया कि बुधवार की देर रात लोकाय थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बोलेरो वाहन में शराब की पेटियां लादकर बिहार भेजा रहा है. सूचना पर लोकाय थाना प्रभारी पप्पू कुमार ने टीम गठित कर नयनपुर तालाब के पास छापेमारी की और पिकअप वैन से शराब जब्त कर लिया. वहीं धंधे में संलिप्त सोनू कुमार, रवींद्र कुमार, चंदन कुमार व छोटू कुमार के खिलाफ थाना में कांड संख्या 12/ 21 करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया.
धूमधाम से गिरिडीह में की जा रही है गणपति बप्पा की पूजा, देखें शहर के पूजा पंडालों की झलकियाँ