गिरिडीह : बगोदर थाना पुलिस ने अलग-अलग कांडों में शामिल 3 अपराधियों को धर दबोचा है. बुधवार को न्यू समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस प्रकोष्ठ में प्रेस वार्ता आयोजित कर बगोदर सरिया अनुमंडल पदाधिकारी नौशाद आलम ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि बगोदर थाना अंतर्गत पंजाब होटल के संचालक से लेवी व रंगदारी मांगने, पूर्व मुखिया के घर पर फायरिंग करने, ठेकेदार से लेवी मांगने, दो दिन पूर्व सरिया थाना क्षेत्र के परसिया जंगल में बाइक सवार को गोली मारने समेत अन्य कांडों में संलिप्तत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से बगोदर थाना और सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत कई लूट रंगदारी की घटना में कुख्यात अपराधी उमेश पांडे की टीम और अन्य अपराधिक गिरोह के ऊपर कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा विभिन्न जिलों व सटे हुए राज्यों में छापेमारी शुरू की गई. इसी दरम्यान गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी वीरेंद्र मंडल और प्रदीप दास है. वहीं इन दोनों की निशानदेही पर सरिया थाना में बाइक और पैसे की लूट कर व्यक्ति के ऊपर गोली चलाने वाले अपराधी प्रदीप कुमार उर्फ प्रदीप मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि वीरेंद्र मंडल और प्रदीप कुमार पर 7 मामले और प्रदीप दास 4 अपराधिक मामले दर्ज है.
प्रेसवार्ता में बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार, सरिया थाना प्रभारी प्रेम कुमार आदि मौजूद थे.