गिरिडीह : जिले के बगोदर थाना इलाके में लॉटरी के अवैध धंधे में संलिप्त 3 युवाओं को पुलिस ने लॉटरी का टिकट बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस बाबत पुलिस की ओर से जानकारी दी गयी कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिले सूचना पर बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में बगोदर थाना प्रभारी संजय कुमार ने सशस्त्र बल के साथ कार्रवाई करते हुए बगोदर बस स्टैंड में लोगों को झांसा देकर टिकट बेचते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार किया.
मौके से पुलिस ने इन युवकों के पास से 12 सौ पीस लॉटरी का टिकट, एक बाइक और बेचे गए लॉटरी से प्राप्त 5 हजार रूपये बरामद किये. जब्त किये गए लॉटरी की बाजार में कीमत 01 लाख रुपया है. पकड़े गये युवकों में धनबाद जिले के गोविंदपुर का मो गुफरान, पंकज रवानी और अप्पू सोनार शामिल है. पुलिस इन सभी से पूछताछ कर धंधे में संलिप्प्त और लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है.