
तिसरी :पुलिस द्वारा थाना प्रभारी पीकू प्रसाद के नेतृत्व में मंगलवार शाम को थाना गेट के सामने मुख्य सड़क पर सघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया ! इस जाँच में वाहनों की डिक्की जाँच की गयी व बिना हेलमेट पहनने वाले को सख्त चेतावानी दिया गया ,

विज्ञापन
पुलिस टीम में ASI अमोद कृष्ण झा, हवलदार सुनील सरदार, कॉन्स्टेबल सतनाम सिंह व संजय विस्वकर्मा शामिल थे !