
गावां : गावां-सतगावां मुख्य पथ पर अमतरो के पास करोड़ो रुपयों की लागत से बनाए गए पुल बनने के महज कुछ ही वर्षों में बदहाल हो गया है। भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े यह पुल अपनी जर्जर अवस्था को लेकर आंसू बहा रहे है मगर इसे कोई देखने कोई वाला नहीं है। बता दें कि आज से लगभग दो वर्षों पूर्व आरकेएस कंस्ट्रक्शन द्वारा गावां सतगावां पथ का करोड़ो रुपए की लागत से निर्माण कराया गया था। जिसमें अमतरो के पास पुल भी बनाया गया था। मगर मनमाने ढंग से और रुपए को बचाने व घटिया सामग्री का प्रयोग किये जाने के कारण यह महज सिर्फ दो वर्षों पुल क्षतिग्रस्त हो गया। इस पुल में कई जगह छड़ें निकल आई है और ऊपरी हिस्से के परखच्चे उड़ गए है। जिसके कारण ना सिर्फ यह आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बल्कि बड़े हादसे को भी यह निमंत्रण दे रहा है। यदि शीघ्र ही इसे मरम्मत नहीं कराया गया तो बड़ी दुर्घटना को से इनकार नहीं किया जा सकता है।

विज्ञापन
इस संबंध में कांग्रेस के अल्पसंख्यक सचिव मरगूब आलम ने कहा कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े इस पुल में ढलाई किए गए सीमेंट हट कर गड्ढे हो गए हैं। और पुल निर्माण में प्रयोग किए गए छड़ भी टूट कर बाहर आ गए जिससे कभी भी किसी भी वाहन का ट्रायर में घुस सकता है और इससे कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। इसके अलावा पुल के किनारे निर्माण किए गए गार्डवाल भी क्षतिग्रस्त होते जा रहे है। साथ ही उन्होंने बताया कि फोन के माध्यम से उन्होंने गिरिडीह उपायुक्त को इसकी जानकारी देते हुए पुल की मरम्मतीकरण की मांग है। और मांग अगर जल्द ही पूरी नहीं किया गया तो वे पुल पर धरना देने की बात कही।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

