Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

गावां में स्थायी BDO व CO के पदस्थापना समेत अन्य मांगों को पूरा नहीं करने पर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में जड़ दिया जायेगा ताला : राजकुमार

174
Below feature image Mobile 320X100

गावां : गावां प्रखंड मुख्यालय में 17 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले एवं इंकलाबी नौजवान सभा का बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव एवं संचालन जिला कमिटी सदस्य अशोक मिस्त्री नें किया। मुख्य वक्ता के रूप में धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम में गावां प्रखंड मुख्यालय में स्थायी बीडीओ व सीओ का पदस्थापना, गावां थानेदार सूरज कुमार को बर्खास्त करने, भीखी घाटी एवं गदर पॉवर ग्रिड से वन विभाग द्वारा एनओसी, दिसंबर से पैक्स खोलकर धान खरीदने समेत 17 मांग शामिल हैं।
*जब यहां के विधायक और सांसद एक  BDO और CO नहीं दिला सकते तो उनसे विकास की क्या उम्मीद : पूर्व विधायक*
पूर्व विधायक राजकुमार यादव नें किसान आंदोलन के एक साल पूरा करने पर कहा कि “किसान आंदोलन का एक साल, किसानों के अडिग सत्याग्रह, 700 किसानों की शहादत और निर्मम भाजपा सरकार के अहंकार व अन्नदाताओं पर अत्याचार के लिए जाना जाएगा, लेकिन भारत में किसान की जय-जयकार हमेशा थी, है और रहेगी। मोदी सरकार में आम जनता पैट्रोल – डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों से त्रस्त है। कहा कि यहां के स्थानीय विधायक और सांसद एक BDO और CO नहीं दिला सकते तो उनसे विकास की उम्मीद लोग कर सकते हैं। आज क्षेत्र के अंदर कानून व्यवस्था चौपट है। लूट, हत्या, चोरी, अपहरण, डकैती और बलात्कार जैसी घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है। दिन दहाड़े चंदन ,अंशु बर्नावाल एवं सोनू रविदास का अपहरण कर हत्या कर दिया जाता है। पुलिस सिर्फ पर हाथ धरकर तमाशा देखती है। कहा कि जिस आक्रोश से लोगों नें रघुवर सरकार को उखाड़ फेका और हेमंत सरकार के हाथों में कमान दिया। यह सरकार भी रघुवर के रास्ते पर चलने लगी है। ये हेमंत की सरकार जिस चुनावी वादे के साथ सत्ता में आई थी उनमें से एक भी वादे आज तक पूरे नहीं किए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा एक भी ऐसी योजना नहीं लाई गई जिससे कि लोग लाभान्वित हो सके। हेमंत सोरेन ने अपने चुनावी वादों में कहा था कि वे नौजवानों को रोजगार देंगे, रोजगार भत्ता देंगे, लेकिन रोजगार देना तो दूर की बात, जो रोजगार है उसे भी छीनने का काम किया जा रहा है l कंपनी राज, अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जन संघर्ष तेज करने का आह्वान किया यदि हमारे मांगो को पूरी नहीं की गई तो मंगलवार से भाकपा माले के नेतृत्व नें यहां के आम आवाम जनता प्रखंड मुख्यालय पर भूख हड़ताल पर जाएगी और ब्लॉक में ताला मार दिया जाएगा।
मौक़े पर जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव, इंनौस जिला कमिटी सदस्य आनंदी यादव, अकलेश यादव, केशो यादव, पंकज कुमार, प्रदीप कुमार, अशोक यादव, मालती देवी, कुंती देवी, मीणा देवी, पवन चौधरी, नरेश राणा, कन्हैय राम, अशोक मोदी, गाँधी यादव, सुखदेव यादव, नरेश यादव, विकास ठाकुर, पिंटू कुमार, रंजीत कुमार, संजय दास, राकेश कुमार, मनीष कुमार, विजय यादव समेत हजारों लोग मौजूद थे।

--------------------- विज्ञापन --------------------- --------------------- विज्ञापन ---------------------

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250