एसडीपीओ नौशाद आलम ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
बगोदर : अवैध रूप से मवेशी तस्करी के मामले में बगोदर पुलिस ने सोमवार की रात कार्रवाई करते हुए 12 पिकअप वैन को जब्त किया है. मंगलवार को एसडीपीओ नौशाद आलम ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर मामले का सत्यापन किया गया. इसके बाद वाहन जांच अभियान शुरू किया गया. जांच के दौरान थाना क्षेत्र के अटका से 3 पिकअप वैन को जब्त किया गया. वहीं बगोदर स्थित घंघरी टोल की तरफ भागने के दौरान पीछा कर 9 पिकअप वैन को जब्त किया गया. पुलिस द्वारा कागजात मांगे जानें पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. जिसके बाद सभी 12 गाड़ियों को जब्त किया गया.
वहीं इस मामले में ड्राइवर समेत 18 लोग को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि जब्त वाहन में 65 गाय 39 बछड़ों को ठूंस ठूंस कर भरा गया था. कहा कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. प्रेसवार्ता में इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी उपस्थित थे.
रिपोर्ट : अशोक