
रांची :मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में स्कूल व धार्मिक स्थलों को लेकर अहम निर्णय आया है. बैठक में राज्यभर में कक्षा 6 से उपर के विद्यालयों को खोलने की अनुमति दी गई है. वहीं धार्मिक स्थलों को भी खोले जाने का आदेश जारी किया गया है.

विज्ञापन
बैठक में तमाम बड़े मंदिरों में अब प्रति घंटे 100 लोगों को पूजा अनुष्ठान में शामिल होने की अनुमति मिलेगी. वहीं छोटे धार्मिक स्थलों में 1 घंटे में 50 लोग शामिल हो सकेंगे.