
हिरोडीह : थाना क्षेत्र के हिरोडीह से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार की सुबह यहां एक अधेड़ उम्र का शख्स बीएसएनल के टॉवर पर चढ़ गया। जबतक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तबतक उसने टॉवर से छलांग लगा दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

विज्ञापन
हालांकि ख़बर लिखें जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हिरोडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक की पहचान में जुट गई है। घटना के बाद सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। फिलहाल जांच के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ पायेगा।