
गिरिडीह : गिरिडीह-बेंगाबाद मुख्य मार्ग स्थित खंडोली मोड़ पर बीती रात अपराधियों ने वाहनों को रोक कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने 4 वाहनों को निशाना बनाया।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब 12 से 2 बजे के बीच अपराधियों ने पेड़ काट कर सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। फिर वहां से गुजर रहे 4 वाहन को रोका और उसमें सवार लोगों के जेवर व नगद लूट लिए।

विज्ञापन
एक भुक्तभोगी ने बताया कि वो स्कोर्पियो से रांची जा रहे थे। वहां पर पहुंचे तो देखा कि कुछ वाहन खड़े हैं। इसके बाद अपराधियों ने गाड़ी की लाइट को बंद करवाया। फिर कॉलर पकड़ निचे उतारा और नगद , अंगूठी बगैरा छीन लिया। बताया कि दर्जनभर की संख्या में अपराधी थे और कोई लुंगी तो कोई गमछी पहने था।
इसके बाद पेट्रोलिंग की टीम भी मौके पर पहुंची और जबतक जवान टॉर्च मार अपराधियों को देखे तबतक अपराधी जंगल के रास्ते निकल गए।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

