
झारखण्ड में बुधवार को अनलॉक-4 की घोषणा नहीं हुई।

विज्ञापन
एक हफ्ते के लिए चल रहीं सभी पाबंदियां पहले की तरह चलती रहेंगी।राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन की बैठक में इसका फैसला लिया।इसमें झारखण्ड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह(आंशिक लॉकडाउन) को एक जुलाई तक के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया।अब एक जुलाई की सुबह छह बजे पहले की तरह ही नियम और पाबंदियां लागू रहेंगे।इस बार भी शनिवार 26 जून शाम 4 बजे से 28 जून सोमवार सुबह 6 बजे तक सम्पूर्ण लॉक डाउन रहेगा।