
कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप के दौरान देश के कई राज्यों में जब ऑक्सीजन की कमी का संकट गहराया, तब कुछ सक्षम राज्यों के प्लांटों से ऑक्सीजन लेकर ज़रूरतमंदों इलाकों तक पहुंचाई गई. भारतीय रेलवे ने ऐसे समय में झारखंड के प्लांटों से 8000 टन से ज़्यादा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लोड कर ऑक्सीजन एक्सप्रेस के कई फेरे लगाए. एलएमओ की सबसे ज़्यादा सप्लाई अगर किसी राज्य ने की, तो वह झारखंड रहा.

विज्ञापन
भारतीय रेलवे ने इस बारे में एक पत्र जारी करते हुए बताया कि इसके बाद, 7018 टन ऑक्सीजन की सप्लाई करते हुए ओडिशा दूसरे बड़े सप्लायर राज्य के तौर पर उभरा.


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

