
राँची : बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखण्ड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने आंशिक लॉकडाउन (स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह) पर बुधवार को बड़ा फैसला लिया है।लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 6 मई की सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है।पहले यह लॉकडाउन 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक था. बुधवार से बढ़ी अवधि में पूर्व के नियमों में कई बदलाव किये गये हैं। इसमें सबसे बड़ा बदलाव सभी दुकानों (अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर) को खोलने को लेकर है. अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें आगामी 5 मई तक दोपहर 2 बजे ही खुलेंगी।ऐसे में यह जानना जरूरी है कि सरकार ने 29 मई से बढ़ाये लॉकडाउन को लेकर क्या कदम उठाये हैं, कौन सी सेवाएं दोपहर 2 बजे तक चालू रहेंगी, और कौन सी सेवाओं को सरकार ने छूट दी है।
जानें कौन-कौन सी सेवाएं दोपहर 2 बजे तक रहेंगी चालू:
1- जन वितरण प्रणाली की दुकान.
2 – आउटलेट ग्रॉसरी (एफएमसीजी) स्टोर. इनमें होम डिलीवरी को प्राथमिकता देने को कहा गया है.
3 – फल, सब्जियों, अनाज, दूध और डेयरी प्रोडक्ट, पशु चारा और खाने-पीने की सभी दुकानें, जिनमें मिठाई दुकान में भी शामिल हैं.
4 – कृषि और कृषि से जुड़ी गतिविधियां जारी रहेंगी. लेकिन खेतीबाड़ी के सामान की दुकानें दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी.
5 – निर्माण से जुड़ी गतिविधियों, जिनमें मनरेगा की गतिविधियां भी शामिल हैं, अनुमति दी गई है. हालांकि खनन कार्य से जुड़ी सभी दुकानों दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी.
6 – ई-कॉमर्स सेवाएं.
7 – जानवरों की देखभाल से जुड़ी दुकानें.
8 – शराब दुकानें.
9 – वाहन बनाने वाले वर्कशॉप और गैराज.
10 – भारत सरकार और उससे जुड़े उपक्रमों के दफ्तर. इसमें अधिकतम 50 प्रतिशत कर्मी ही उपस्थित रहेंगे
11 – बैंक, एटीएम, वित्तीय संस्थाएं,, बीमा कंपनियां और सेबी से रजिस्टर्ड ब्रोकर्स.
12 – राज्य सरकार के स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग, गृह एवं कारा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पेयजल स्वच्छता, बिजली विभाग, पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन कार्यालय. समाहरणालय. नगर निकाय, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ और ग्राम पंचायत कार्यालय. इनमें केवल 50 प्रतिशत कर्मी ही उपस्थित रहेंगे. बाकी बचे समय में कर्मी वर्क पर होम में रहेंगे।

विज्ञापन
इन सेवाओं को दोपहर 2 बजे के प्रतिबंध से बाहर रखा गया है:
1 – हेल्थ केयर और चिकित्सा उपकरणों से जुड़ी दुकानें.
2 – पेट्रोल पंप, एलपीजी और सीएनजी
3 – होटल और रेस्टोरेंट खुले रहेंगे. होम डिलीवरी को अनुमति दी गई है, लेकिन होटल और रेस्तरां में बैठकर खाने की अनुमति नहीं है.
4 – नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर स्थित ढाबे खुले रहेंगे.
5 – सभी प्रकार के माल की ढुलाई के लिए परिवहन व्यवस्था जारी रहेगी. वैसे सभी दुकानें और प्रतिष्ठान जो परिवहन और समानों के लॉजिस्टिक से जुड़े हैं, जारी रहेंगे. सामानों की ढुलाई की अनुमति दी गई है.
6 – औद्योगिक व खनन कार्य.
7 – कोल्ड स्टोरेज व वेयर हाउस.
8 – प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कार्यालय.
9 – कुरियर सेवाएं.
10 – पोस्टल व टेलीकम्यूनिकेशन सेवाएं.
11 – सिक्यूरिटी सर्विस.