
झारखंड : कोरोना के मद्देनजर झारखंड एकेडेमिक काउंसिल द्वारा मैट्रिक और इंटर की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इसको लेकर झारखंड अधिविध परिषद के सचिव महिप कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है.
आदेश में कहा गया है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा और इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान, एवं वाणिज्य) परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया गया है. वहीं अब 01 जून 2021 को परिस्थिति की समीक्षा के बाद परीक्षा से सम्बंधित अगली सूचना दी जाएगी. आदेश में यह भी कहा गया है जून में यदि परीक्षा की सम्भावना बनती है तो विद्यार्थियों को तैयारी के लिए 15 दिनों का समय दिया जायेगा.

विज्ञापन
गौरतलब है कि राज्य में 04 मई से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा घोषित की गई थी. कोरोना को लेकर पहले ही सीबीएसई बोर्ड ने मैट्रिक की परीक्षा रद्द और इंटर की परीक्षा स्थगित की थी. वहीं परीक्षार्थी भी उहोपोह की स्थिति में थे.