गिरिडीह : बगोदर थाना अंतर्गत टोल प्लाजा के समीप 27 फरवरी को लूटी गई स्विफ्ट डिजायर वाहन को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना स्थित तिवारी चक गांव में लुटेरे के साथ बरामद कर लिया है। मंगलवार को पुराना पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बिहार के औरंगाबाद जिला थाना कसमा गांव मझौली के रहने वाले संतोष कुमार यादव कोलकाता में रहकर ट्रैवल एजेंसी उबर चलाते हैं। बीतें 26 फरवरी को कोलकाता से ही उनके वाहन को उबर बुकिंग के माध्यम से दो पैसेंजर बुक करके बोकारो आए थे और बोकारो से लौटने के क्रम में बगोदर टोल प्लाजा के पास दोनों पैसेंजर ने उबर चालक संतोष कुमार यादव के साथ मारपीट कर वाहन लूट लिया था।
घटना के बाद भुक्तभोगी संतोष कुमार यादव के आवेदन पर 27 फरवरी को बगोदर में कांड संख्या 42/21 दर्ज किया गया था और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर सरिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर लुटेरे को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही थी। इसी क्रम में गिरिडीह पुलिस ने लूटी हुई स्विफ्ट डिजायर और घटना के आरोपी संतोष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इस कांड में संलिप्त दूसरे अपराधियों को भी गिरफ्तार करने की कार्रवाई चल रही है। जल्द ही सभी पकड़े जायेंगे।