
अब तीन प्रहर चलेगी ट्रेन
गिरिडीह : लोकल ट्रेन के जरिये गिरिडीह से मधुपुर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर है. लॉकडाउन के बाद 2 बार होने वाले लोकल ट्रेन का परिचालन आज से तीन बार होने लगा है. इस बाबत स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार बरनवाल ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद 10 दिसम्बर से दो बार ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ था. वहीं रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार आज से पुनः 3 बार ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है.

विज्ञापन
इस बाबत स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार बरनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मधुपुर से ट्रेन सुबह 8 बजे खुलेगी, वहीं 9 बजे गिरिडीह पहुंचेगी. इसके बाद गिरिडीह से 9.20 सुबह में ट्रेन खुलेगी और 10.15 में मधुपुर पहुंचेगी.
इसके बाद दोपहर 4.20 में मधुपुर से ट्रेन खुलेगी जो शाम 5.20 में गिरिडीह पहुंचेगी. वहीं गिरिडीह से पुनः ये 5.55 में खुलेगी और 6 बजकर 50 मिनट में मधुपुर पहुंचेगी.
इसी तरह 8.50 में मधुपुर से खुलकर ट्रेन 9.50 रात में ट्रेन गिरिडीह पहुंचेगी और 10 बजकर 10 मिनट में गिरिडीह से खुलकर 11.05 में मधुपुर पहुंचेगी.