गिरिडीह : सड़क सुरक्षा माह के मद्देनजर गिरिडीह जिले भर में जिला परिवहन विभाग द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. सड़क सुरक्षा माह के नाम पर जारी वाहन जांच के दौरान वाहन चालकों को जागरूक करने से ज्यादा जिला परिवहन विभाग के अधिकारी आम लोगों से जुर्माना वसूलने पर जोर दे रहे हैं.
शुक्रवार को पंचबा थाना के पास जिला परिवहन पदाधिकारी रोहित कुमार खुद वाहन जांच करते नजर आये. इस दौरान कई वाहन चालक परिवहन पदाधिकारी के साथ उलझते दिखे, तो कई जुर्माना से बचने के लिऐ जान जोखिम में डाल कर भागते रहे.
नतीजतन लोग सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कम मगर भागने के दौरान किसी हादसे का शिकार होने का जोखिम जरूर उठा ले रहे हैं, हालाँकि इस जांच के दौरान सैकड़ों की संख्या में दो पहिया वाहन चालक परिवहन विभाग के हत्थे चढ़ गये. हालांकि जुर्माना भर कर तो वे बरी जरूर हो गये, लेकिन सरकार और जिला परिवहन विभाग के रवैये के प्रति जमकर भड़ास भी निकाली.