
S.desk : साेमवार का दिन खगाेल विज्ञान के लिहाज से बहुत खास रहा। 400 साल बाद दाे ग्रहाें बृहस्पति और शनि का महामिलन हुआ. आज साल का सबसे छाेटा दिन भी रहा। दिन की अवधि 10 घंटे 42 मिनट 21 सेकंड रही.
शाम काे सूर्यास्त के तुरंत बाद इन दाे ग्रहाें का महामिलन देखा गया. इस दाैरान इन दाेनाें ग्रहाें की दूरी सबसे कम 0.1 डिग्री रही।

विज्ञापन
यह ग्रेट कंजक्शन यानी महामिलन की घटना के समय जूपिटर की पृथ्वी से दूरी करीब 5.624 एस्ट्राेनाॅमिकल यूनिट रही। वहीं, सेटर्न की दूरी 10.825 एस्ट्राेनाॅमिकल यूनिट रही। ये ग्रह वास्तव में एक दूसरे से 73 कराेड़ किमी से भी अधिक दूरी पर हाेते हैं। सूर्य की परिक्रमा करते हुए 20 साल में ये दाेनाें ग्रह समीप आते हैं। लेकिन ऐसे महामिलन की घटना 1226 और 1623 काे घटित हुई थी।