सरिया : ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। गिरते तापमान के साथ ठंडी हवाएं लोगों को ठिठुराने लगी है। जिनके पास सुविधा है वो तो स्वेटर शॉल का इस्तेमाल करने लगे हैं। वहीं गरीब तबके के लोग इस ठिठुरन भरे ठंड में किसी तरह गुजर बसर कर रहे हैं। इस ठंड में विलुप्त होते बिरहोर परिवार का हाल जानने हमारे प्रखंड संवाददाता ने इलाके के पश्चिमी मन्द्रामो स्थित कालापत्थर बिरहोर टंडा का दौरा किया । इस दौरान यहां की स्थिति व्यवस्था को नाक चिढ़ाने लायक नज़र आई।
टंडा में प्रवेश करने पर जब हमारे संवाददाता ने बिरहोर परिवार से बातचीत शुरू किया तो बिरहोर टंडा के ग्रामीणों ने बताया कि इस बार ठंड के मौसम में अब तक कोई अधिकारी या समाजसेवी हम लोगों की सुध लेने नहीं आए हैं।
बालेश्वर बिरहोर ने कहा कि कमाते हैं तो खाते हैं। कोई सुविधा सरकारी स्तर पर नहीं मिली है। यहां तक की दो महीना से अनाज भी नहीं मिला है। वहीं एक ने बताया कि ईंट भट्टा में काम करके गुजर बसर कर रहे हैं। उन्हें सरकारी स्तर पर कोई रोजगार नहीं मिला है और पहले मिलने वाला राशन भी दो महीने से बंद है। ठंड में कुछ सुविधा मिली है या नहीं इसपर पूछे जाने पर लोगों ने बताया कि अबतक उन्हें कोई सुविधा नहीं मिली है। लोग किसी तरह गुजर बसर कर रहे हैं।
इधर, इस मसले पर एमओ अजय टुडू से फ़ोन पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि बिरहोर टंडा के लोगों को हर महीने पैकिंग कर के अनाज दिया जा जाता है। क्योंकि इस बार पैकिंग में देरी होने के कारण नवंबर का अनाज एक-दो दिन में उन लोगों को दे दिया जाएगा।