गिरिडीह : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर नगर थाना क्षेत्र के महादेव तालाब रोड के पास छापेमारी कर 25 लीटर महुआ शराब जप्त किया है । पुलिस को सुचना मिली थी की स्कुटी जिसका नम्बर JH11X 8725 से महुआ शराब की तस्करी की जाती है।
सुचना के अधार पर नगर थानाधिकारी आर एन चौधरी ने महादेव तलाब रोड के पास छापेमारी कर स्कूटी पर लदा करीब पच्चीस लीटर देशी महुआ शराब के साथ भिखो साव पिता स्व रूपलाल साव साकिन ब्रहमोरिया थाना मुफ्फसिल जिला गिरिडीह को गिरफ्तार कर लिया ।इस संबंध थानाधिकारी आर एन चौधरी ने बताया की महुआ शराब तस्कर भिखो साव लम्वे वक्त से शराब की तस्करी में है उनहोंने कहा की कांड अंकित कर विधि सम्मत कारवाई की जा रही है।