Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

माले ने फूंका पीएम मोदी का पुतला, किसानों के आन्दोलन का किया समर्थन

222
Below feature image Mobile 320X100

गिरिडीह : भाकपा माले के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहर के झंडा मैदान में एकत्रित होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया। इस दौरान जोरदार नारेबाजी करते हुए नेताओं ने देश में चल रहे किसान आंदोलन को अपना समर्थन जताया।

कार्यक्रम की अगुवाई पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव तथा गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने करते हुए कहा कि किसानों के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा लाए गए काले कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन इससे बेफिक्र और बेपरवाह मोदी सरकार देश की जनता का ध्यान बांटने की साजिश कर रही है और संघर्ष कर रहे किसानों के खिलाफ सुरक्षा जवानों को उतारकर टकराव के रास्ते पर जा रही है।

विज्ञापन

विज्ञापन

कहा कि ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा मौजूदा सरकार ने अप्रासंगिक कर अब ‘लड़ जवान, मर किसान’ का नारा बुलंद किया है। कहा कि नए कृषि कानून से किसानों को गुलाम बनाने की साजिश की जा रही है। सब कुछ कारपोरेटों के रहमों करम पर रख छोड़ने की सरकार की खतरनाक प्लानिंग है। सरकार को किसानों की इतनी फिक्र थी, तो जिन किसानों की तथाकथित बेहतरी के लिए उन्होंने कानून लाए हैं उनसे कानून बनाते वक्त भी विचार करना था, लेकिन ऐसा नहीं कर सरकार ने कॉर्पोरेट परस्ती में ये कानून किसानों और देश पर थोप दिए हैं, जिसका विरोध अवश्यभावी है। उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल काले कृषि कानून वापस लेकर किसानों के एमएसपी की गारंटी सहित उनकी अन्य सुविधाओं की गारंटी का कानून लाना चाहिए।

 

 

पुतला दहन मौके पर जिला परिषद सदस्य मनोहर हसन बंटी, नौशाद अहमद चांद, मिंटू मलिक, सुभान, सलमान, कन्हैया सिंह, भोला दास, समशेर, सोहेल, मनीष, गुफरान, सफीक, युनूस, राजा समेत अन्य मौजूद थे।

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

--------------------- विज्ञापन --------------------- --------------------- विज्ञापन ---------------------

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250