
गिरिडीह : धनवार थाना क्षेत्र के केंदुआटोला में मंगलवार की दोपहर से लापता टेकलाल साव का 9 वर्षीय पुत्र पवन कुमार और 7 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार का गुरुवार को कुएं से मिले शव मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है।
शुक्रवार को मामले की जांच को लेकर डीआईजी अमोल वी होमकर केंदुआटोला पहुंचे। मौके पर एसपी अमित रेणु, खोरीमहुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह भी साथ थे। इस दौरान डीआईजी श्री होमकर ने शव मिले कुएं व आसपास के स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद पीड़ित परिवार से पूछताछ की।
मौके पर डीआईजी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। एसआईटी का गठन कर दिया गया है। हर बिन्दु पर जांच की जा रही है। एसपी स्वयं जांच की मॉनिटरिंग करेंगे।

विज्ञापन
घटना की हो निष्पक्ष जांच
पीड़ित परिवार से मिलने कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह आदि भी पहुंचे। मौके पर सांसद अन्नपूर्णा देवी ने घटना की निष्पक्ष जांच हो। हमलोग पीड़ित परिवार के साथ हैं। कहा कि घटनाएं बढ़ रही है और सरकार कोई ठोस पहल नहीं कर रही है। सरकार और राज्य के डीजीपी इस तरह की घटनाओं को संज्ञान में लें और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने पर ध्यान दे।
सभी की भर आई आंखें
इधर, शुक्रवार की सुबह केंदुआटोला में मातम का माहौल था। एक साथ जब दो बच्चों की अर्थी उठी तो माहौल गमगीन हो उठा। परिवारिक सदस्यों का तो रो-रो कर बुरा हाल था ही। अन्य लोगों की आंखें भी भरी हुई थी। इसके बाद केंदुआ स्थित शमशान घाट में दोनों शवों को मिट्टी दी गई।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

