
गिरिडीह : झारखंड कोलयरी मजदूर यूनियन के बैनर तले गुरुवार को ट्रक मालिकों व मजदूरों ने सीसीएल कार्यालय के समक्ष जोरदार नारेबाजी करते हुए एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। इसके बाद अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन प्रबंधक को सौंपा।

विज्ञापन
मौके पर अगुवायों ने कहा कि एमपीएल कंपनी को हाइवा से ट्रांसपोर्टिंग एवं पेलोडर से लोडिंग के ऑफर के विरोध में धरना दिया जा रहा है। कहा कि 3 हजार मजदूर बेरोजगार हैं जिनका रोजी रोटी केवल लोडिंग कार्य से चलता है। मजदूरों ने पहले ज़मीन दिया। और फिर नौकरी के लिए टोकरी पकड़े तो उसे भी छीना जा रहा है। बताया कि आजतक कबरीबाद माइंस का सीटीओ नहीं मिला है। वहीं 31 दिसम्बर को ओपनकास्ट का सीटीओ भी खत्म हो रहा है। वहीं प्रबंधक के द्वारा बार बार सिर्फ झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। बताया कि यदि प्रबंधन इस ओर जल्दी कदम नहीं उठाता है। हाइवा से ट्रांसपोर्टिंग और पेलोडर से लोडिंग आदेश को रद्द नहीं किया जाता है तो सारे मजदूर धरना पर बैठ जाएंगे।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

