गिरिडीह : देवरी थाना क्षेत्र के मंडरो स्थित बर्मन ज्वेलर्स में चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने न सिर्फ आरोपी को पकड़ा है। बल्कि चोरी किये गए जेवरात को भी बरामद कर लिया है।
शुक्रवार को एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 12 बजे देवरी थाना प्रभारी को चोरी की सूचना मिली। इसके बाद गावां अंचल पुलिस निरीक्षक, जमुआ अंचल पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी देवरी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी प्राप्त कर वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए अविलंब सर्च अभियान चलाना शुरु किया।
कांड अंकित कर आरोपी के खोज में जुटी पुलिस
वहीं घटना के संबंध में बर्मन ज्वेलर्स के मालिक पप्पू कुमार वर्मा के आवेदन पर देवरी थाना में कांड संख्या 299/2020 दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। बताया कि कांड के उद्भेदन के लिए उनके द्वारा पुलिस निरीक्षक गावां अंचल कैंप तीसरी, थाना प्रभारी देवरी तथा पुलिस निरीक्षक जमुआ अंचल के नेतृत्व में 2 टीम की एसआईटी गठित की गई। इसके बाद जिले के जमुआ, राजधनवार, बेंगाबाद, हिरोडीह, तिसरी के क्षेत्र में अपराधियों का पहचान सुनिश्चित कर छापेमारी गिरफ्तारी अभियान चलाने का निर्देश दिया।
रेकी कर की चोरी
छापेमारी के दौरान मानवीय एवं तकनीकी इनपुट के आधार पर गुरुवार को बेलकोसी नदी पुल के पास घटना में संलिप्त एक अपराध कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। आरोपी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि प्लानिंग कर घटना को अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपी 24 वर्षीय करण यादव है जो कि देवरी थाना क्षेत्र के ही बरबाद का रहने वाला है। एसपी ने बताया कि सेंधमारी कर चोरी का प्लान इसके द्वारा करीब 2 दिन पहले तैयार किया गया था। यह प्लान मंडरो बाजार में सभी ज्वेलरी दुकान की रेकी करने के बाद बनाया गया था। इसके बाद 1 दिन पहले दुकान में जाकर मुआयना किया गया था जिसमें देखा कि दुकान का दीवाल लगभग 5 इंच का है तथा ज्वेलरी दुकान तथा उसके बगल स्थित होटल के बीच एक गली है जिस गली में प्रवेश करने से ज्वेलरी दुकान वाले रूम तक आसानी से पहुंचा जा सकता है तथा दूसरे के से नजर छिपाने की अच्छी जगह है।
पेड़ के नीचे छुपाया जेवर
रेकी के बाद मंगलवार की रात इस घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद चुराए गए सोने एवं चांदी के गहने को हरे रंग के कपड़े के थैले में डालकर फिर उसे सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरे में रखकर वहां से भागकर घोंगवा पुल होते हुए मोचोपहड़ी तालाब के पास तालाब के पास स्थित खजूर पेड़ के नीचे गड्ढा खोद सारे जेवर को छिपा दिया। इसके निशानदेही पर उक्त जगह से सारे जेवरात बरामद कर लिए गए एवं सेंधमारी में प्रयोग किया गया सबल अभियुक्त के घर से बरामद किया गया।
इन समानों की हुई बरामदगी
मौके से पुलिस ने 152 पीस सोने का नकचेन, 32 पीस नथिया, 21 जोड़ा चांदी का बिछिया, 69 जोड़ा बिछिया का गिलिट, 46 जोड़ा चांदी का पायल, 110 पीस चांदी का सिकड़ी, 29 जोड़ी चांदी का चूड़ी, 8 चांदी का सिक्का, 16 पीस चांदी का पुराना पायल, गणेश एवं लक्ष्मी की चांदी का मूर्ति, तीन पीस चांदी का मछली एवं अन्य जेवरात, एक स्मार्टफोन, लोहे का सब्बल किया।
एसआईटी में ये थे शामिल
छापेमारी दल में गावां अंचल पुलिस निरीक्षक परमेश्वर लेयांगी, जमुआ अंचल पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम, देवरी थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा, देवरी थाना पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, पीकू प्रसाद, तकनीकी शाखा के जोधन महतो, राजेश व आरक्षी 88 सुरेश राम, चालक आरक्षी 441 प्रदीप कुमार शामिल थे।