गिरिडीह : सदर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीडीओ गौतम भगत की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जीकेआरएस फेज 2 मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। इसके साथ ही 14वीं, 15 वीं वित्त से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई।
इस बाबत बीडीओ गौतम भगत ने बताया कि दूसरे फेज में मैक्सिमम मजदूरों को मनरेगा में मजदूरी देने का काम किया जाएगा। प्रत्येक दिन 10 हजार लोगों को काम दिया जाएगा।बताया कि आवास योजना में ढाई हजार लोगों को आच्छादित करने का काम कर रहे हैं। कहा कि लाइट, सोलर पेयजलापूर्ति का काम चल रहा है। इसकी प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। मार्च तक कई योजनाओं को पूर्ण कर लिया जाएगा।
बैठक में बीपीओ भिखदेव पासवान, हेमलता देवी, जेई मनोज कुमार, रूपेश कुमार, विजय उरांव, पंचायत सचिव जमुना हजाम, रोजगार सेवक पवन कुमार, बसंत मंडल, जनसेवक समेत अन्य उपस्थित थे।