गिरिडीह : केंद्र सरकार पर दोहरी नीति का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी के साथ सोमवार झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने शहर के टावर चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह , जबकि मौके पर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मुख्य रूप से उपस्थित थे।
मौके पर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने झारखंड के खजाना से पूर्व रघुवर सरकार द्वारा बकाया डीवीसी के बकाया राशि का पहला क़िस्त 1400 करोड़ रुपया इस कोविड-19 के दौर में काटा है वो बात सरकार के दोहरी नीति को दर्शाता है। झारखंड के भी 74000 करोड़ जीएसटी का पैसा केंद्र के पास बकाया है अगर केंद्र सरकार इस रकम को दे देती है तो झारखंड के विकास कार्यों में तेजी लाई जा सकती थी परन्तु गैर भाजपा शाषित राज्यों को तंग करना केंद्र की छोटी मानसिकता को दर्शता है।
जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि अगर केंद्र द्वारा जल्द 74000 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया गया तो पूरे झारखंड में एक उग्र आंदोलन होगा और डीवीसी को कोयला बन्द कर दिया जाएगा।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक निज़ामुद्दीन अंसारी,ज़िला उपाध्यक्ष अजीत कुमार,शाहनवाज़ अंसारी,प्रमिला मेहरा,प्रधान मुर्मू,गौरव कुमार, अभय सिंह, दिलीप रजक,अली हुसैन अंसारी ,मो सत्तार, मो फरीद,मो सोनू,सुरेन मुर्मू,बिरालाल चौड़े,हरीलाल मरांडी, रॉकी सिंह, विक्की रजवार,रामचंद्र भगत,निर्मल वर्मा,पप्पू रजक,भरत यादव,मो नूर अहमद,ज़ाकिर अंसारी,शमीम गद्दी,बंटी केडिया आदि उपस्थित थे।