गिरिडीह : पुलिस लाइन में बुधवार को एसपी अमित रेणु की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग की गई। बैठक में डीएसपी, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व जिलेभर के थाना व ओपी प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में लंबित कांडों के अनुसंधान तेज करने का निर्देश दिया गया। वहीं अपराधिक गतिविधि, अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान आगामी दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर थाना प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिया गया।
थाना स्तर पर करें शांति समिति की बैठक
बैठक में एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया। वहीं थाना क्षेत्र के पूजा पंडालों में विधि व्यवस्था बनाए रखने, श्रद्धालुओं के आवागमन में सुरक्षा सुनिश्चित करने, असमाजिक व शरारती तत्वों पर निगरानी रखने, छेड़खानी की घटना ना हो इस पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह एवं भड़काऊ मैसेज पोस्ट करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई का दिशा निर्देश दिया गया।