गिरिडीह : पुलिस महानिरीक्षक झारखंड सेक्टर कार्यालय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को स्पेशल सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जेसीबी ऑपरेटिंग कोर्स चलाने का निर्देश दिया गया था। जिसके बाद सातवीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट द्वारा 28 अगस्त से 28 सितंबर तक जेसीबी ऑपरेटर कोर्स अंडर स्पेशल सिविक एक्शन प्रोग्राम 2019-2020 झारखंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट जमशेदपुर में संपन्न करवाया गया।
कोर्स में गिरिडीह के रोहित कुमार पासवान एवं राजेश कुमार सिन्हा ने भाग लिया तथा कुशलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा किया। प्रशिक्षण के समापन के बाद बुधवार को सातवीं बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज के द्वारा दोनों प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और इस प्रशिक्षण के महत्व के बारे में बताया गया।
कमांडेंट श्री भारद्वाज ने बताया कि जेसीबी चलाने का प्रशिक्षण एवं स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण है। प्रमाण पत्र के आधार पर इन बच्चों को भविष्य में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे तथा आगे चलकर इन्हें आजीविका चलाने में मदद मिलेगी। कमांडेंट ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इसी प्रकार गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों की मदद करते रहेंगे।
इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता, तिलकराज, उप कमांडेंट आलोक रंजन, सूबेदार मेजर सी लाल गुर्जर, इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार, सिपाही चंदन कुमार समेत अन्य जवान मौजूद थे।