सरिया(गिरिडीह) : सरिया थाना क्षेत्र के कोनिया में रविवार को सरिया थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी व उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक निजाम खान ने टीम के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री का उद्द्भेदन किया है।
कार्रवाई में टीम ने वासुदेव सिंह के मकान में छापेमारी कर 3 पेटी एम्पेरियर ब्लू शराब, 288 पीस आईबी का 375 एमएल का खाली बोतल, 12 पीस जार, ई ए एल 1हजार 80 पीस, 100 पीस आईबी लेवल, 75 पीस आरएस लेवल, 20 पीस ढक्कन बरामद किया गया।
वहीं उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत सरिया थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। उत्पाद अवर निरीक्षक मोहम्मद गुफरान ने बताया कि धंधे में बंदखारो के कुछ लोग के भी शामिल होने की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है।
इधर थाना क्षेत्र के बाघानाल गांव में भी गुप्त सूचना पर अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध छापामारी की गई। इस कार्रवाई में करीब डेढ़ क्विंटल जावा महुआ एवं शराब बनाने के अन्य सामग्री को नष्ट किया गया। मौके से दस लीटर महुआ शराब भी जब्त किया गया है। थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने कहा कि अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई करेगी।