गिरिडीह : झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन गिरिडीह इकाई की एक बैठक शनिवार को प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में झंडा मैदान में की गई। बैठक में फर्जी संगठन चलाने का आरोप लगाते हुए सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए।
बताया गया कि सेवा मुक्त गृहरक्षक सहदेव राय फर्जीवाड़ा कर होमगार्ड संगठन के नाम से होमगार्ड कार्यालय के पदाधिकारी कर्मचारी से ठगी कर रहे हैं। वहीं इनके द्वारा विगत कई वर्षों से अनावश्यक झूठा आरोप, जवानों को गुमराह कर फर्जी आवेदन देकर पदाधिकारी को गुमराह करने, गृह रक्षकों को ड्यूटी दिलाए जाने के नाम पर रिश्वत वसूली करते देखा जा रहा है। इसको लेकर आज की बैठक निर्णय लिया गया कि अधिकारियों को आवेदन देकर सहदेव राय पर कार्रवाई की मांग की जाएगी।
इसके साथ ही बैठक में बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी होमगार्ड जवानों को भत्ता एवं अन्य सारी सुविधाएं को दिया जाए इसको लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को आवेदन देने की बात कही गई।
बैठक में जिलाध्यक्ष के अलावे, सचिव विनोद सिंह, कारू चौधरी, रामानंद सिंह, गोविंद सिंह, नरसिंह तिवारी, भीमदेव राय, आनंद सिन्हा, धर्मेंद्र राय, कैलाश चौधरी, भगवान राय, रामबचन प्रसाद, अजय सिंह, शंकर सिन्हा, चंदन सोलंकी समेत अन्य गृहरक्षक मौजूद थे।