गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र में लगभग 1.5 करोड़ की लागत से बन रहे 2 वेंडिंग जोन का गुरुवार को मेयर सुनील पासवान ने निरीक्षण किया। इस दौरान मेयर के साथ सहायक अभियंता अजित कुमार एवं कनीय अभियंता विमल सोरेन, मोतीलाल उपाध्याय, सिटी मिशन मैनेजर राजन कुमार ,छोटू पासवान आदि उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि बाभन टोली पानी टंकी के पास का वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि बस स्टैंड के पास फायर ब्रिगेड कार्यालय के सामने का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
मेयर श्री पासवान ने जहां बाभनटोली के निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त किया वहीं बस स्टैंड के पास के निर्माण कार्य में लग रहे ईंट की क्वालिटी के खराब रहने पर उसे हटवाकर अच्छी ईंट लगवाने का निर्देश सहायक अभियंता को दिया।
मौके पर मेयर सुनील पासवान ने कहा कि दोनों वेंडिंग जोन के बन जाने से सब्जी एवं फल विक्रेताओं को वहां बैठकर फल और सब्जी बेचने का सुरक्षित स्थान मिल जाएगा। वेंडिंग जोन का निर्माण गिरिडीह नगर निगम और यहां की जनता के लिए बड़ी उपलब्धि होगी । उन्होंने बताया कि शहर के पचम्बा, शास्त्री नगर, बरगंडा, सिहोडीह और सिरसिया में भी ऐसे ही वेडिंग जोन बनाने की योजना है जिसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है।