गिरिडीह : यूपी के हाथरस में सप्ताह भर जंग के बाद ज़िंदगी हारने वाली दुष्कर्म पीड़िता युवती की मौत को लेकर देश भर में उबाल है। बुधवार की शाम घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा झंडा मैदान से टॉवर चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च के बाद टॉवर चौक के पास 2 मिनट का मौन धारण कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस दौरान परिषद सदस्यों ने घटना को समाज के लिए कलंक बताते हुए एक स्वर में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट गठन कर आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।
मौके पर परिषद के विभाग संयोजक कृष्णा द्विवेदी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से महिलाओं के सम्मान में हर संभव खड़ा रहने का काम करती है। हमारे समाज में महिलाओं का हमेशा से मान सम्मान तथा आदर भाव किया जाता है। इस तरह की घटना को रोकने के लिए समाज के सभी तबके के लोगों को आगे आने की आवश्यकता है।
मार्च में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुमार गौरव, अविनाश कुमार, अभिनव, प्रदुमन, उज्जवल, अक्षय, भोला, शुभम, आकाश, आशीष,ऋषि, अनूप, रोशन, सचिन, विशाल, शशिकांत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।