सरिया : थाना क्षेत्र के सरिया उत्तरी पंचायत के कोवड़िया टोला स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय से चोरों ने एक सोलर प्लेट टपा दिया है। वहीं बिजली पोल में भी लगे 2 लाइट को चुरा लिया है। मामला शुक्रवार रात का। वहीं इस सम्बंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव शंकर रूपांशु ने सरिया थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
इस बाबत प्रधानाध्यापक शिव शंकर रूपांशु ने बताया कि हर दिन की तरह वो शनिवार को जब विद्यालय पहुंचे तो देखा कि सोलर प्लेट गायब है। बताया कि 2 और पीस सोलर प्लेट चोरों ने खोल रखा था, लेकिन लेकर नहीं गया। आवेदन पर सरिया थाना पुलिस जांच की बात कह रही है।