
गिरिडीह : जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के बेको पूर्वी पंचायत के सुंदरूटांड निवासी तुलो महतो के 32 वर्षीय पुत्र नारायण महतो की मौत जॉर्डन में रविवार की शाम हो गई। बताया गया कि करंट लगने से उसकी मौत हो गयी।

विज्ञापन
मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों का हाल रो-रो कर बेहाल है। जानकारी के अनुसार नारायण महतो गार्डन में केईसी ट्रांसमिशन कंपनी में कार्यरत था। नारायण महतो अपने पीछे पत्नी हेमंती देवी, पुत्र मिथलेश कुमार(11) व पुत्री मधु कुमारी (08) को छोड़ गया।
प्रवासी मजदूरों के हित में हमेशा कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने कंपनी से उचित मुआवजे मांग करते हुए कहा कि विदेशों में रोजी कमाने जाने वाले झारखण्ड के गिरिडीह,हजारीबाग,बोकारो जिले के नौजवानों की वहां फजीहत में पड़ने मौत के मुंह में समा जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी हैं। इसलिए सरकार को इस पर पहल करनी चाहिए।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

