
बिरनी : प्रखंड के कोवाड़-कोडरमा मुख्य पथ स्थित बिशनपुरा गांव के पास शनिवार को दो ट्रक में भिड़ंत हो गई। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। मगर काफी देर तक रास्ते में आवागमन प्रभावित रहा। इसके बाद जेसीबी के जरिये ट्रक को निकाला गया।
Read more : कुएं में मिली वृद्ध महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस

विज्ञापन
बताया गया कि इस पथ पर एक बड़ा गड्ढा उभर गया है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है। दो दिन पूर्व भी यहां छड़ लदा एक मालवाहक फंस गया था। सड़क खराब रहने से दो पहिया चलाने में भी काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने जल्द सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग की है।
Read more : बराकर नदी में डूबे बच्चे की तलाश जारी, देवघर से पहुंची NDRF की टीम


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

