गिरिडीह : मधुबन थाना हाजत में आरोपी के मौत मामले में एसपी अमित रेनू ने कार्रवाई करते हुए जहां ओडी अफसर सावन कुमार साहू को निलंबित कर दिया था। वहीं कर्तव्य में लापरवाही को लेकर थाना प्रभारी राउतो होनहागा को भी निलंबित कर दिया गया है। वहीं इस पूरे प्रकरण में अलग अलग 3 एफआईआर दर्ज की गई है।
ग़ौरतलब है कि शुक्रवार की रात बकरी चोरी के आरोप में पकड़े गए आरोपियों में से एक बलराम महतो की थाना हाजत में मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक उसने हाजत में फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली।
मामले की गंभीरता को देखते हुये स्वयं एसपी अमित रेनु थाना पहुंच मामले की जांच कर रहे थे। वहीं दंडाधिकारी के नेतृत्व में जांच दल गठन कर मौत मामले की जांच की जा रही है।
इधर, अलग अलग आवदेक के बयान पर 3 मामला दर्ज हुआ है। जिसमें बकरी चोरी के आरोप में कांड संख्या 19/ 20 दर्ज कर एक अन्य आरोपी बबलू सोरेन को जेल भेज दिया गया है। वहीं थाना हाजत में आत्महत्या मामले को लेकर यूडी कांड दर्ज किया गया है। जबकि बकरी चोरी मामले में आरोपियों के साथ मारपीट के मामले में अज्ञात ग्रामीणों के उपर एफआईआर दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले पर आगे की कार्रवाई कर रही है।