
गिरिडीह : लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट के द्वारा गुरुवार को कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम ,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बंधन बैंक ,एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, शिवम ऑटोमोबाइल सहित कई बैंकों और प्रतिष्ठानों में फ्लेक्स लगाकर लोगों को कोविड महामारी के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया ।
इसे भी पढ़ें : बैंक कलेक्शन एजेंट से लूट मामले में चार गिरफ्तार, एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

विज्ञापन
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब सचिव लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि इसके पहले भी क्लब ने करोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा मास्क वितरण करने का काम किया है। अभी देश में संक्रमित लोगों की संख्या 3300000 के पार हो चुकी है। झारखंड राज्य में भी संक्रमित लोगों की संख्या काफी बढ़ रही है ऐसे में लोगों को और सतर्क रहने की जरूरत है ।लोगों को हमेशा मास्क धारण करने की जरूरत है ।तभी हम करोना पर विजय पा सकेंगे।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, क्लब सचिव लायन धर्म प्रकाश, कोषाध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद,लायन परमजीत सिंह छाबड़ा, लायन डा०सुमन कुमार समेत अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : घूस लेते धरे गए विधुत अधीक्षण अभियंता और कंप्यूटर ऑपरेटर