गिरिडीह : जनसंघ काल के सांसद, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व अटल बिहारी बाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि भाजपा के हरिचक पचम्बा स्थित जिला कार्यालय में मनाई गई। मौके पर जिलाध्यक्ष महादेव दुबे की अध्यक्षता एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र कुमार राय, जमुआ विधानसभा के वर्तमान विधायक केदार हाज़रा, गाण्डेय विधानसभा के निवर्तमान विधायक जय प्रकाश वर्मा, कोडरमा लोकसभा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, नुनुलाल मराण्डी, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत स्व अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर की गई।
इस दौरान सभी मंचासीन पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में स्व बाजपेयी जी की कार्यशैली, कार्यकुशलता और व्यक्तित्व को आत्मसात करने की बात कही। सबों ने कहा कि आज के राजनीतिज्ञों और युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने निर्देशित करते हुए कहा कि आज से एक सप्ताह तक हम सभी सेवा सप्ताह के रूप मनायेंगे जिसके तहत सभी मंडलों और अपने अपने गली मुहल्ले के गरीब, असहाय और प्रवासी मजदूर जो आर्थिक संकट से गुजर रहें उनको अपने निजी कोष से सूखा राशन उपलब्ध करायेंगे। और लाभुकों का नाम तथा मोबाइल नंबर संग्रह कर जिला कार्यालय को सुपुर्द करेंगे ताकि भविष्य में किसी कल्याणकारी योजनाओं से लाभ मुहैया कराई जा सके।
कार्यक्रम के अंत में जिला महामंत्री देव राज ने धन्यवाद ज्ञापन कर विगत दिनों जिला में जनसंघ काल के नेता दिवंगत स्व नरेन्द्र सिंह के देहांत पर 1 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दिया। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, डॉ शैलेंद्र कुमार चौधरी, श्याम कुमार, महेश राम, विनय सिंह, अजय रंजन सिंह, सुनीत कुमार, संजित सिंह पप्पू, सुमन सिन्हा, नवीन सिन्हा, मुकेश जालान, सुभाष सिन्हा, निर्भय सिंह, राजेश जयसवाल, संदीप डंगायच, सिंकू सिन्हा, मनोज मौर्या, नीलू सिन्हा, सत्येंद्र कुमार , मनोहर यादव, दीपक स्वर्णकार, महेन्द्र वर्मा, मनोज संघई, रागिनी लहेरी, योगेश मिश्रा, उत्तम लाला, मोतीलाल उपाध्याय, बुलेट देव, संजय सिंह, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।