गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 23 के 20 नम्बर कोलडीहा में शुक्रवार को पानी की समस्या से हलकान लोगों ने डब्बा बाल्टी लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने अन्न दिया है तो पानी दो, पानी नहीं तो फांसी दो जैसे नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज करवाया।
मौके पर काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। इस दौरान सभी ने अपने तकलीफ को साझा करते हुए बताया कि पानी की समस्या के कारण उन्हें कई वर्षों से दूर चानक से पानी ढोकर लाना पड़ता है। वहीं चानक में मौजूद गंदगी के कारण लोग उसी पानी पीने को मजबूर हैं।
बताया कि शिकायत पर पार्षद कमल सिंह ने कई बार नगर आयुक्त को आवेदन देकर समस्या से अवगत करवाया, लेकिन अबतक इस मामले में कोई पहल नहीं की गई है। बताया कि पार्षद द्वारा उपायुक्त और सरकार को भी आवेदन दिया गया है मगर कोई समाधान नहीं हो रहा है।
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि यदि शीध्र पानी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।