गावां : जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमितों को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी की जा रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बदडीहा में पहले 100 बेड का आइसोलेशन था, जिसकी क्षमता बढ़ाकर अब 200 बेड कर दी गई है। वहीं गावां व बगोदर में 50 बेड वाला आइसोलेशन सेंटर तैयार किया जा रहा है। गावां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है।
इस बाबत गावां प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि मरीजों के लिए 50 बेड लगाया जा रहा है। जहां मरीजों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि आज यह पूरा हो जाएगा। वहीं शाम तक गावां में मिले सभी संक्रमित मरीजों को यहीं भर्ती किया जाएगा। गौरतलब है कि कल ही प्रखंड में 54 नए केस मिले थे।