गिरिडीह : हालिया दिनों में खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के हीरोडीह, धनवार एवं जमुआ थाना क्षेत्र में बढ़ते चोरी के मामले पर पुलिस ने कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुराना पुलिस लाइन में एसपी अमित रेनू ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
मौके पर उन्होंने बताया कि बढ़ते गृहभेदन की घटनाओं को देखते हुए खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह को निर्देश दिया गया था कि अनुमंडल स्तर पर एक विशेष टीम का गठन कर घटनाओं में संलिप्त अपराध कर्मियों का पता कर अपराध पर अंकुश लगाया जाए। निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा टीम गठित कर गृह भेदन की घटनाओं में संलिप्त गिरोह का पता लगाकर तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं उनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर हीरोडीह, जमुआ धनवार किए गए चोरी के सामानों की बरामदगी की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त सुरेश पासी, छुटकू पासी, बड़कू पासी है ये हिरोडीह थाना क्षेत्र के ही टिकोडीह का रहने वाला है।
एसपी श्री रेनू ने बताया कि गिरोह में 7 लोगों के शामिल रहने की बात सामने आई है। ये हीरोडीह थाना क्षेत्र के दागी है व पेशेवर व सक्रिय अपराधकर्मी हैं। बताया कि इनके गिरफ्तारी में शामिल पुलिस कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
इन समानों की हुई बरामदगी
गिरफ्तार आरोपियों के पास से चांदी का एक कटोरा, एक चम्मच, एक सिक्का, पुराना पायल दो जोड़ा,नया पायल एक जोड़ा, लॉकेट, पितल का 2 हंडा, 2 छिपा, 3 छोटा बड़ा पैला, 1 बाल्टी, 1 कढ़ाई, काशा का एक कटोरा सहित 42 सौ रुपया नगद व एक हौंडा साइन बाइक बरामद की गई है।
छापेमारी टीम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने किया, जबकि टीम में जमुआ पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम हिरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय, परि पुलिस अवर निरीक्षक हसनैन अंसारी, गौरव भगत, धनवार थाना के मुकेश दयाल सिंह, राहुल कुमार चौबे, अवर निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह एवं हिरोडीह थाना क्षेत्र के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।