![Below feature image Mobile 320X100](https://samridhsamachar.com/wp-content/uploads/2024/04/PRADEEP.gif)
गिरिडीह : सदर प्रखंड के सिरसिया निवासी सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर कुंज बिहारी हजाम का मंगलवार रात को निधन हो गया । वे 69 वर्ष के थे । वे अपने पीछे पुत्र राकेश रंजन, पुत्री अनिता शर्मा और अनामिका कुमारी को छोड़ गए। आम आदमी पार्टी गिरिडीह के जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है । कृष्ण मुरारी शर्मा उनके समधी हैं । उनके पुत्र राकेश रंजन ने जानकारी दी कि कुंज बिहारी हजाम गिरिडीह जिला मुख्यालय में प्रभारी जिला समादेष्टा के पद पर भी कार्यरत रहे थे ।
इसे भी पढ़ें : घूस लेते धराया एएसआई, केस डायरी भेजने को लेकर मांगा था रिश्वत
![विज्ञापन](https://samridhsamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/ezgif.com-optimize-1.gif)
विज्ञापन
कुंज बिहारी हजाम सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे ।
उनके निधन पर झामुमो नेता नन्दलाल शर्मा, आम आदमी पार्टी के युवा नेता अभिषेक सिन्हा, सुभाष कुमार शर्मा, राष्ट्रीय नाई सभा के महासचिव गणेश ठाकुर, विजय ठाकुर , भाजपा नेता शीव पूजन ठाकुर रंजीत शर्मा , भागीरथ शर्मा , रंधीर शर्मा , मेवालाल शर्मा , सुखदेव शर्मा , सौरव शर्मा ,मनीष शर्मा , रामदेव शर्मा , जमुना हजाम, शिवम् शर्मा, संतोष शर्मा , विनय कुमार शर्म , अखिलेश शर्मा , अधिवक्ता कमल ठाकुर, विजय चौरसिया, आलोक रंजन समेत कई लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया और परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बंधाया ।
इसे भी पढ़ें : फिर धरे गए 10 साइबर अपराधी, साइबर डीएसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी